मौत का रास्ता बनी सड़क : मोया से खैरीमाली मार्ग पर गड्ढों ने रोकी सांसें, विभाग बना मूकदर्शक
(मनोज साहू)
छिंदवाड़ा ब्यूरो – बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम मोया से खैरीमाली मार्ग पर सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने सड़क को खतरनाक बना दिया है। छोटे-बड़े वाहन चालक रोजाना हादसे के डर से गुजरते हैं, जबकि पैदल चलने वाले ग्रामीणों की जान पर भी संकट मंडरा रहा है। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग और जनप्रतिनिधियों को बार-बार समस्या बताई गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मानो चैन की नींद सो रहे हैं। सड़क की दुर्दशा से स्कूली बच्चों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामवासी जयंत साहू ने कहा – “इस सड़क से रोज गुजरते हैं, लेकिन हर कदम पर हादसे का डर बना रहता है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
वहीं महिला ग्रामीण ने बताया – बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं, बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है।”
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।





