छिन्दवाड़ा । कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी अमले द्वारा प्रात: के समय वृत्त प्रभारी श्री कैलाशचंद्र चौहान के नेतृत्व में सर्वप्रथम ग्राम मेढ़कीताल में डैम के किनारे प्लास्टिक की पन्नियों में भरकर छुपाकर रखे गए महुआ लाहन को बरामद कर खोलकर विधिवत नष्ट किया गया। इसके बाद ग्राम रंगीनखापा में एक रिहायशी मकान के पीछे छुपाकर रखे गए प्लास्टिक के ड्रमों में भरे महुआ लाहन को बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया। अंत में ग्राम खूनाझिरकला में नाले के किनारे भारी मात्रा में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक की पन्नियों में भरा हुआ महुआ लाहन टीम को प्राप्त हुआ जिसे विधिवत नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा जंगल में छुपाकर रखी गई प्लास्टिक की पन्नियों एवं ड्रमों में भरकर छुपाए गए महुआ लाहन को भी बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया। यहीं से टीम को मौके पर तैयार मिली रबर टबों में भरी हाथ भट्टी मदिरा को आबकारी द्वारा कब्जे में लिया गया।
इसी प्रकार आबकारी वृत्त परासिया में उप निरीक्षक श्री जीत सिंह धुर्वे के अमले द्वारा चांदामेटा नगर में गांधीघाट नाले के किनारे से प्लास्टिक के ड्रमों में भरा महुआ लाहन बरामद कर विधिवत नष्ट किया। इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कुल 09 प्रकरण दर्ज कर 6600 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया तथा 45 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा आबकारी द्वारा कब्जे में ली गई तथा परासिया वृत्त में कुल 03 प्रकरण कायम कर 400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कैलाशचंद्र चौहान, श्री गौरव पांडे, श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्री आकाश मेश्राम, श्री जीत सिंह धुर्वे, सुश्री वैशाली भगत, श्री अनिकेत पटेल, सुश्री रुचि बागरी, श्री हर्ष सोनी सहित आबकारी अमला उपस्थित था।





