छिन्दवाड़ा :- वन मण्डलाधिकारी पश्चिम वन मण्डल छिंदवाड़ा ने बताया कि श्री रहमान सिंह काकोड़िया जिले के पश्चिम छिंदवाड़ा सामान्य वनमंडल के अंतर्गत वनरक्षक पद पर पदस्थ है। वनरक्षक श्री काकोड़िया 27 जनवरी 2025 से आवेदन पत्र प्रस्तुत किये बिना एवं सूचना दिये बिना अनाधिकृत रूप से आज दिनांक तक अपने कर्तव्य एवं मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित है।
वनरक्षक श्री रहमान सिंह काकोड़िया को इस सूचना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वे इस सूचना के प्रकाशन की तिथि से 07 दिवस के अंदर शासकीय कर्तव्य पर उपस्थित होवे। निर्धारित समय-सीमा के अंदर कर्तव्य पर उपस्थित ना होने पर, उनके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 14 अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।





