बिछुआ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

सांसद एवं पूर्व विधायक ने की सहभागिता।

छिंदवाड़ा – स्थानीय क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बिछुआ में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ के सहयोग से आयोजित किया गया।

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की निःशुल्क जांच, परामर्श, तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। मुख्य रूप से सामान्य रोग, नेत्र परीक्षण, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच, तथा महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई।

शिविर में क्षेत्र के कुल 1289 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाए एवं शिविर का लाभ उठाया। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आयोजकों के अनुसार, भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू,पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर,जिला मंत्री लक्ष्मीकांत गोलू नागरे,मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े,गोपल कवरेती,नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे,जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी, जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे,परिषद उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसिंह पटेल,शिवराम चौरसिया,रघुराज पटेल,मंडल महामंत्री द्वय विजेंद्र सिंह दीक्षित,रिजवान कुरैशी,बीएमओ डॉ नीलेश सिद्धाम,सीईओ गौरव तिवारी,थाना प्रभारी सतीश उईके,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत प्रशासनिक कर्मचारी,वरिष्ठ नेता,पार्षद गण मातृशक्ति पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Scroll to Top