• Home
  • News
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर छोटे बच्चों का सर्वे कार्य करेंगी

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर छोटे बच्चों का सर्वे कार्य करेंगी

छिन्‍दवाड़ा:-  प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी डॉ.धीरज दावंडे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, सिर दर्द, उल्टी, बुखार से संबंधित बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों के लिये एक सर्वे टीम गठित की गई है, जो सभी विकासखंडों में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेगी, जिसमें आशा कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाइजर की संयुक्त टीम घर-घर जाकर छोटे बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी दस्त, सर दर्द, से पीड़ित बच्चों की लाइन लिस्टिंग बनाएंगे एवं डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जांच संबंधी पेपर कौन से दवाई दी जा रही है का रिकार्ड भी संधारित करेंगे।   

        उन्होंने बताया कि अति आवश्यक रूप से यह भी देखना सुनिश्चित करेंगे कि कौन सा कफ सिरप का उपयोग कर रहे हैं, यदि कफ सिरप का उपयोग कर रहे हैं तो रिपोर्ट जिला स्तर पर की जाएगी । साथ ही बच्चों को कफ सिरप का उपयोग न करने की सलाह एवं परामर्श भी टीम के द्वारा दिया जाएगा, यह भी समझाइश अभिभावकों को दी जाएगी कि खांसी अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाती है इसलिये किसी तरह के कफ सिरप का उपयोग, सेवन बच्चों को नहीं  कराएं । यदि किसी के घर में कफ सिरप मिलते हैं, तो उसे टीम के द्वारा अपने पास जमा कराया जाएगा तथा उसका रिकॉर्ड्स भी जिला स्तर पर भेजा जाएगा ।       

       सीएमएचओ छिंदवाड़ा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि ‘कोल्ड्रिफ सिरप’ इस सिरप को स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाइजर घर-घर जाकर सर्वे के दौरान अगर यह सिरप मिलती है, तो इसको जप्त कर जिला स्तर पर इसकी विधिवत सूचना प्रदान करेंगे । परासिया विकासखंड के अंतर्गत 5 अक्टूबर 2025 तक 1102 बच्चों के सैंपल कलेक्शन किए गए हैं, कुल 5657 टेस्ट किए गए, कुल 4868 टेस्ट के रिजल्ट आ चुके हैं और 789 पेंडिंग टेस्ट है। साथ ही परासिया में 10 कांबेट टीम बनाई गई है, जो निरंतर रूप से सर्विलांस का कार्य कर रही है। 260 आशा, एएनएम, सुपरवाइजर की टीम ब्लॉक में सर्वे के कार्य में लगी हुई है और लोगों को परामर्श एवं समझाइश दे रही है ।                

      सीएमएचओ छिंदवाड़ा ने आम जनता से अपील की है कि आपके बच्चों में उपरोक्त किसी भी तरह के लक्षण मिलते हैं, तो तत्काल आप स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को इसकी सूचना दें, ताकि समय पर समुचित इलाज किया जा सके ।

Releated Posts

जनजातीय गौरव पखवाड़ा : जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों का किया गया आयोजन

छिन्दवाड़ा:-  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के…

जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें

छिंदवाड़ा :- राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की…

ग्राम पंचायत रजोला सचिव निलंबित

छिंदवाड़ा :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार द्वारा ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश…

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top