छिंदवाड़ा में भव्य प्लाँग रैली का हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा भव्य प्लॉग रन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में नगर निगम के अधिकारी – कर्मचारी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, बादल भारद्वाज, निगम से विवेक चौहान, अभिषेक गुप्ता, मंगेश पवार, अरुण गडेवाल, रामवृक्ष यादव, अनिल लोट, सुनील मालवी, हेमंत गोदरे, स्वच्छता चैंपियन श्रीमती अलका शुक्ला एवं डॉ. मीरा पराड़कर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
रैली का शुभारंभ फव्वारा चौंक से हुआ जो जेल तिराह, बस स्टैंड होते हुए शहीद अमित ठेंगे स्मारक पुलिस लाइन पहुंची जहां ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
रैली का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता अपनाने, कचरा निर्धारित स्थान पर डालने एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए जागरूक करना रहा। रैली के दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक जनआंदोलन है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।






