• Home
  • News
  • सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के ग्रामों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के ग्रामों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

छिन्दवाड़ा:-  शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज विकासखंड जुन्नारदेव के आदिवासी बालिका छात्रावास दमुआ नंदोरा की बालिकाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा  अभियान में ग्रामवासियों को प्रेरित करने के लिए गीला कचरा सूखा कचरा के ऊपर नाटक प्रस्तुत किया गया एवं उसके उचित निपटान के बारे में बताया गया। जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत खैरीचैतू में एसडीएम परासिया एवं जनपद पंचायत परासिया सीईओ व सम्मिलित ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक शाला भवन के सामने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सामुहिक श्रमदान किया गया।

        इसी तरह जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत तिनसई व छाताकला में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खुमकाल के ग्राम आराडोंगरी में जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कविता धुर्वे, सचिव एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम को निरंतर प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को शत प्रतिशत बंद करने की शपथ ली गई तथा जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव के द्वारा ग्रामवासियों को कपड़े की थैली भी वितरित की गई।

      इसके अलावा जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव द्वारा ग्राम में नवरात्रि उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उपस्थित होकर लोगों को स्वच्छता के प्रति एवं प्रकृति से जुड़कर साफ और स्वच्छ रहने के बारे में बताया गया। साथ ही हम अपने नदियों और पर्यावरण को अपनी जिम्मेदारी समझकर साफ और स्वच्छ रखने के बारे में भी बताया गया तथा इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ द्वारा ग्रामीण बच्चों को बॉल और चॉकलेट भी वितरित की गई।

Releated Posts

जनजातीय गौरव पखवाड़ा : जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों का किया गया आयोजन

छिन्दवाड़ा:-  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के…

जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें

छिंदवाड़ा :- राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की…

ग्राम पंचायत रजोला सचिव निलंबित

छिंदवाड़ा :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार द्वारा ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश…

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top