छिन्दवाड़ा:- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में ‘स्वच्छोत्सव’ थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज विकासखंड जुन्नारदेव के आदिवासी बालिका छात्रावास दमुआ नंदोरा की बालिकाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में ग्रामवासियों को प्रेरित करने के लिए गीला कचरा सूखा कचरा के ऊपर नाटक प्रस्तुत किया गया एवं उसके उचित निपटान के बारे में बताया गया। जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत खैरीचैतू में एसडीएम परासिया एवं जनपद पंचायत परासिया सीईओ व सम्मिलित ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक शाला भवन के सामने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सामुहिक श्रमदान किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत तिनसई व छाताकला में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत खुमकाल के ग्राम आराडोंगरी में जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कविता धुर्वे, सचिव एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम को निरंतर प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक को शत प्रतिशत बंद करने की शपथ ली गई तथा जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव के द्वारा ग्रामवासियों को कपड़े की थैली भी वितरित की गई।
इसके अलावा जनपद पंचायत सीईओ जुन्नारदेव द्वारा ग्राम में नवरात्रि उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी उपस्थित होकर लोगों को स्वच्छता के प्रति एवं प्रकृति से जुड़कर साफ और स्वच्छ रहने के बारे में बताया गया। साथ ही हम अपने नदियों और पर्यावरण को अपनी जिम्मेदारी समझकर साफ और स्वच्छ रखने के बारे में भी बताया गया तथा इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ द्वारा ग्रामीण बच्चों को बॉल और चॉकलेट भी वितरित की गई।





