छिंदवाड़ा :- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिबर्षानुसार इस वर्ष भी लाखों की संख्या में पौधा रोपण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि लिंगा आश्रम और खजरीं आश्रम के आसपास के क्षेत्र में फलदार पौधे , औषधीय गुणों से युक्त पौधे के साथ धार्मिक आस्था वाले पौधों का भी रोपण किया जिसमें बड़ , पीपल और नीम के पौधे भी शामिल हैं । जो हजारों वर्षों तक मानव जाति की सेवा करेंगे ।अध्यक्ष ने लिंगा आश्रम में प्रतिमाह भण्डारे में आने वाले हजारों साधकों से और जिले में निवासरत लगभग 3 लाख साधकों से विशेष आग्रह किया था कि जो किसान परिवार के साधक हैं या गांव में निवासरत हैं, वो अपनी खेत की मेड पर या आंगन में 2 -2 फलदार पौधे उच्च किस्म की प्रजाति के अवश्य लगाएं । जिससे उन्हें अच्छे स्वादिष्ट फल के साथ अतिरिक्त आमदनी भी होगी । प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे दो पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । क्योंकि प्रत्येक मनुष्य की अंतिम क्रिया में दो पेड़ की लकड़ियां लगती है । मनुष्य ने पूरे जीवन काल में 2 पेड़ नही लगाए तो यह प्राक्रतिक अपराध माना जाता है । पर्यावरण के हिसाब से पौधा रोपण अति आवश्यक है । जलवायु संतुलन के लिए भी जरूरी है । साधकों ने सरकार के भरोसे ना रह कर स्वयं आगे बढ़ कर पौधा रोपण अभियान को सफल बनाया । प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ की इस वर्ष सवा लाख से अधिक पौधों का रोपण जिले भर में किया गया । इस प्रकार की सेवा देशभर के 550 आश्रमों और 2500 समितियों ने की । लिंगा आश्रम में पौधरोपण के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की । जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , नगर पालिक निगम के महापौर विकम्र आहाके , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष गरिमा दामोदर , जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोगें , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास घोगें , नगर निगम के सभापति एव कुंबी समाज के अध्यक्ष चंद्रभान देवरे प्रमुख हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकार , गोवर्धन मालवीय , कैलाश राउत , तिलक सिंह पन्द्राम , सूरज प्रसाद माहोरे , दुर्गेश सोंनारे , रामराव लोखंडे , प्रीति सोंनारे , विमल शेरके , ज्योति कराडे , सुधा ताम्रकार , रुपाली इंगले, आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।
