• Home
  • News
  • सवा लाख  से अधिक पौधों का  रोपण महाअभियान का  समापन

सवा लाख  से अधिक पौधों का  रोपण महाअभियान का  समापन

   छिंदवाड़ा :-  श्री शक्ति ट्रस्ट एवं   संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिबर्षानुसार  इस वर्ष  भी लाखों की संख्या में पौधा रोपण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि  लिंगा आश्रम और खजरीं आश्रम के आसपास के क्षेत्र में फलदार पौधे , औषधीय गुणों से युक्त पौधे के साथ धार्मिक आस्था वाले पौधों का भी रोपण किया जिसमें बड़ , पीपल और नीम के पौधे भी शामिल हैं । जो हजारों वर्षों तक मानव जाति की सेवा करेंगे ।अध्यक्ष ने लिंगा आश्रम में प्रतिमाह भण्डारे में आने वाले हजारों साधकों से और जिले में निवासरत लगभग 3 लाख   साधकों से विशेष आग्रह किया था कि जो किसान परिवार के साधक हैं या गांव में निवासरत हैं,  वो अपनी खेत की मेड पर या आंगन में 2  -2 फलदार पौधे उच्च किस्म की प्रजाति के अवश्य लगाएं । जिससे उन्हें अच्छे स्वादिष्ट फल के साथ अतिरिक्त आमदनी भी होगी । प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन मे दो पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । क्योंकि प्रत्येक मनुष्य की अंतिम क्रिया में दो पेड़ की लकड़ियां लगती है । मनुष्य ने पूरे जीवन काल में  2 पेड़ नही लगाए तो यह प्राक्रतिक अपराध माना जाता है । पर्यावरण के हिसाब से पौधा रोपण अति आवश्यक है । जलवायु संतुलन के लिए भी जरूरी है । साधकों  ने सरकार के भरोसे ना रह कर स्वयं आगे बढ़ कर  पौधा रोपण अभियान को सफल बनाया । प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ की इस वर्ष सवा लाख से अधिक पौधों का रोपण जिले भर में किया गया  । इस प्रकार की सेवा देशभर के 550 आश्रमों और 2500 समितियों ने की । लिंगा आश्रम में पौधरोपण के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की । जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव , नगर पालिक निगम के महापौर विकम्र आहाके , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष गरिमा दामोदर , जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी , जिला पंचायत सदस्य  ललिता घोगें , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास घोगें , नगर निगम के सभापति एव कुंबी समाज के अध्यक्ष चंद्रभान देवरे प्रमुख हैं । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , नारायण ताम्रकार , गोवर्धन मालवीय , कैलाश राउत , तिलक  सिंह पन्द्राम , सूरज प्रसाद माहोरे , दुर्गेश सोंनारे , रामराव लोखंडे , प्रीति सोंनारे , विमल शेरके , ज्योति कराडे , सुधा ताम्रकार , रुपाली इंगले, आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।  

Releated Posts

जनजातीय गौरव पखवाड़ा : जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों का किया गया आयोजन

छिन्दवाड़ा:-  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के…

जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें

छिंदवाड़ा :- राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की…

ग्राम पंचायत रजोला सचिव निलंबित

छिंदवाड़ा :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार द्वारा ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश…

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top