अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन की सराहनीय पहल
छिंदवाड़ा – जैन दर्शन के क्रमिक अध्यन सहित आबाल गोपाल सभी में जैन ग्रंथों को पढ़ने के साथ स्वाध्याय की रुचि जागृत हो इस पवित्र उद्देश्य को लेकर आध्यात्म तीर्थ आत्म साधना केंद्र दिल्ली एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका का निःशुल्क आयोजन कर रहा है। जिसमें छिंदवाड़ा सहित पूरे देश से दस हजार से अधिक जैन बंधु हिस्सा ले रहे हैं।
मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान वाटिका प्रश्नोत्तरी का यह दसवां पुष्प है जिसका विषय बाल बोध पाठमाला के आधार पर रखा गया है जिसका नाम दिया गया हैं एक कदम निज पथ की ओर, जिसके निर्देशक पंडित ऋषभ जैन शास्त्री एवं संयोजक डॉ. शुद्धात्म जैन शास्त्री हैं। विज्ञान वाटिका के दसवें पुष्प का विमोचन छिंदवाड़ा के अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित स्वाध्याय भवन में भोपाल से पधारे बाल ब्रह्मचारी राहुल जैन, डॉक्टर के. सी. जैन, मुमुक्षु मंडल के मंत्री अशोक वैभव, फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन, पंडित विमल जैन, विशाल शास्त्री, आदेश जैन सहित अन्य जिनशासन सेवकों के हस्ते किया गया ओर सकल जैन समाज को विज्ञान वाटिका का वितरण कर इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर स्वाध्याय की प्रेरणा दी गई।







