छिन्दवाड़ा:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस पल्स पोलियो 12 अक्टूबर 2025 रविवार को पोलियो की दो बूँद जिंदगी की खुराक 0 से 5 साल के सभी बच्चों को बूथ स्थापित कर पिलाई जायेगी तथा 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 को कार्ययोजना के अनुसार घर-घर टीम भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को आच्छादित करेगी ।
इस कार्य को विधिवत् संपादन के लिये ए.एन.एम, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता कार्यक्रम की सफलता के लिये नितांत आवश्यक है । अभियान की सफलता के लिये अंतर्विभागीय समन्वय कर विभिन्न भूमिका एवं जिम्मेदारियां स्वास्थ्य विभाग के साथ निभायें । इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान संबंधी जानकारी दूरस्थ क्षेत्रों की स्थानीय भाषा में संदेश प्रसारित करें एवं समुदाय की जागरूकता टीकाकरण की जानकारी प्रचारित करने के लिये उचित आवश्यक प्रणाली स्थापित की जाये ।





