अवैध सागौन का परिवहन करते वाहन का पीछा कर पकड़ा, वाहन छोड़कर आरोपी हुए फरार
कुंभपानी के गेड़ीघाट नाले के पास मिला वाहन, 12 नग सागौन जब्त
छिंदवाड़ा / बिछुआ :- सागौन का अवैध परिवहन कर रहे वाहन को वन विभाग ने पीछा कर पकड़ा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंभपानी मार्तण्ड मरावी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बोरडी से सुर्रेवानी डोंगरगांव मार्ग पर गश्ती के दौरान 6 जुलाई की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास टीम ने एक चौपहिया वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद हमारी टीम ने इसका पीछा किया जहा चारगांव बीट गेड़ीघाट नाले के पास वाहन को पकड़ा है, जिससे 12 नग सागौन जब्त की गई है। यहां पर बोरडी से सुर्रेवानी, डोंगरगांव मार्ग पर गश्ती के दौरान वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, ईको विकास समिति बोरडी के सदस्यों द्वारा चौपहिया वाहन को अवैध रूप से सागौन लट्ठे परिवहन करते हुये घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान वाहन चालक वाहन तेज रफ्तार से चलाते हुए वाहन को चारगांव बीट गेडीघाट नाला के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मौके से वाहन से 12 नग सागौन लड्डे 1.267 घमी जब्त की गई। जप्त चौपहिया वाहन संजू पिता बिसाखीलाल साकिन कौआखेड़ा, थाना चांद, जिला छिंदवाड़ा के नाम पर पंजीकृत हैं। वाहन एवं वनोपज की जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई प्रकरण की जांच जारी हैं। इस कार्रवाई में सुखराम उईके वनपाल, रंजीत सिंह रघुवंशी, देवाशीष डेहरिया, दिनेश सैयाम, कन्हैयालाल धुर्वे, पवन सैहरिया, झामसिंह बेलगोत्रे, राकेश इनवाती, जयपाल कुमरे, बसंत शर्मा, आशाराम उईके, यशोद भलावी सुरक्षा श्रमिक एवं ईको विकास समिति बोरडी के सदस्यों का योगदान रहा।






