7 अक्टूबर को होगा खमारपानी में जनसभा के साथ होगा समापन
ग्रामों में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से होगें रुबरु
बिछुआ:- ब्लांक कांग्रेस बिछुआ के द्वारा खमारपानी क्षेत्र में 3अक्टूबर 7 अक्टूबर तक जन जागरण पद यात्रा निकाली जा रही है।जिसकी शुरुआत ग्राम आमाझिरी खुर्दे की जा रही है। पदयात्रा के माध्यम चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी,जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि इंन्र्दपाल पटेल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर,सहित कांग्रेस के पदाधिकारी गांव -गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या चौपाल माध्यम से समझ कर 7 तारीख को खमारपानी में शासन -प्रशासन समक्ष ज्ञापन माध्यम रखेगा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर ने बताया कि आदिवासी समाज की जल,जंगल जमीन, और एसटी ,एससी,ओबीसी के विभिन्न मुद्दों लेकर उनकी आवाज कांग्रेस पार्टी बनेगी।इस उद्देश्य से यह पद यात्रा निकाली जा रही है।जिसमें चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों समस्या से अवगत होकर प्रशासन समक्ष रखा जाएगा





