• Home
  • News
  • जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें

जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें

छिंदवाड़ा :- राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 150 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर श्री नारायन ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम इकलहरा के श्री शिवराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम महलपुर के श्री सुरेश पाठे ने पाईपलाईन विस्तारीकरण एवं नल कनेक्शन से वंचित हितग्राहियों को पेयजल उपलब्ध कराने, परासिया के दिव्यांग श्री रतन कुमार ढाकरे ने दिव्यांगजन को मिलने वाले शासकीय योजना का लाभ दिलाने, जुन्नारदेव के साक्षी स्व सहायता समूह के सचिव व सभी सदस्यों ने 6 माह का वेतन दिलाने एवं दीनदयाल रसोई कार्य वापस दिलाने, ग्राम सोनपुर के श्री श्याम यादव ने सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने, ग्राम चंदनगांव की सुश्री रूपाली उईके ने खापाभाट स्थित भूमि का नक्शा बटांकन करने, ग्राम नरसला की श्रीमती सविता कुमरे ने पति की मृत्यु होने पर संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम उमरिया ईसरा के श्री हरिप्रसाद पाल ने भूमि का सीमांकन करने, ग्राम थुनियाउदना के श्री किसननारायण गेडाम ने खेत में जाने के लिये रास्ता दिलाने, ग्राम सारना की श्रीमती जानकी चौरे ने लाडली बहना योजना योजना का लाभ दिलाने, नगर के श्री दुर्गेश सूर्यवंशी, श्री राजेन्द्र व श्री महेन्द्र ने लोनिया करबल एवं परतला सीमा पर आवासीय डायवर्टेड भूखंड के आसपास से अतिक्रमण हटाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी व एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।

Releated Posts

जनजातीय गौरव पखवाड़ा : जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों का किया गया आयोजन

छिन्दवाड़ा:-  धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के…

ग्राम पंचायत रजोला सचिव निलंबित

छिंदवाड़ा :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार द्वारा ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश…

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख…

कलेक्टर श्री नारायन ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा

किसानों को उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की न हो असुविधा- कलेक्टर श्री नारायन छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर श्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top