छिंदवाड़ा :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार द्वारा ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश कुर्मी को ग्राम पंचायत के कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री उमेश कुर्मी द्वारा ग्राम पंचायत रजोला में संबल योजना के अंतर्गत मृतक श्री नरेश पिता श्री चम्पा चंद्रवंशी की सामान्य मृत्यु 14 फरवरी 2025 को होने के बाद उनका संबल योजना का आवेदन 15 अक्टूबर 2025 को कार्यालय जनपद पंचायत अमरवाड़ा में जमा किया गया है। सचिव श्री कुर्मी के द्वारा यह आवेदन पत्र मृत्यु दिनांक से 08 माह के बाद प्रस्तुत किया गया है, जो कि सचिव श्री कुर्मी की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। ग्राम पंचायत रजोला के सरपंच द्वारा प्रस्तुत आवेदन 27 अक्टूबर 2025 के अनुसार सचिव श्री कुर्मी निरंतर ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं होते हैं और ना ही पंचायत के कार्यों को सुचारू रूप से कर पाते हैं। अभी हाल ही में ग्राम पंचायत रजोला में डायरिया एवं उल्टी-दस्त जैसी खतरनाक बीमारी से लगभग 200-300 ग्रामीण ग्रसित हुये थे, ऐसी परिस्थिति में सचिव श्री कुर्मी द्वारा की जा रही लापरवाही घोर अनुशासनहीनता का द्योतक है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरवाडा द्वारा प्रेषित प्रस्ताव द्वारा सचिव ग्राम पंचायत रजोला श्री कुर्मी को निलंबित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
ग्राम पंचायत रजोला के सचिव श्री कुर्मी को प्रथम दृष्टया अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी मानकर म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें) नियम 2011 के नियम 7 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत अमरवाड़ा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।
ग्राम पंचायत रजोला सचिव निलंबित
Releated Posts
जनजातीय गौरव पखवाड़ा : जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों का किया गया आयोजन
छिन्दवाड़ा:- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के…
जनसुनवाई : कलेक्टर श्री नारायन ने सुनी 150 आवेदकों की समस्यायें
छिंदवाड़ा :- राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की…
कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश
सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख…
कलेक्टर श्री नारायन ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा
किसानों को उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की न हो असुविधा- कलेक्टर श्री नारायन छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर श्री…





