बिछुआ – विकासखंड बिछुआ में मंगलवार को जीएसटी बचत अंतर्गत 7 किसानों ने सुपर सीडल खरीदी,किसानों ने बताया कि एक सुपर सीडल की कीमत लगभग 2.95 लाख रुपए है,एवं खरीदी करने पर किसानों को सरकार के द्वारा लगभग 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी अनुदान राशि में मिली तो वहीं 15 हजार रुपए जीएसटी में बचत हुई, कुल मिलाकर एक सुपर सीडल खरीदने पर किसानों को1.35 लाख रुपए की बचत हुई,इस बचत के लिए किसानों ने मोदी सरकार को धन्यवाद किया,
इसके अलावा भाजपा जिला मंत्री लक्ष्मीकांत गोलू नागरे एवं मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े ने सुपर सीडल खरीदने वाले सभी किसानों का तिलक एवं माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित किए।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री लक्ष्मीकांत गोलू नागरे,मंडल अध्यक्ष शैलेश चोपड़े,वरिष्ठ नेता दौलत पाठे,दयाराम कड़वे,सोनू नागरे,नरेश साहू,रजत वानखेड़े,डीलर ब्रजेश माहोरे,समेत किसान बंधु उपस्थित रहे।

