किसानों को उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की न हो असुविधा- कलेक्टर श्री नारायन
छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिसमें सहकारी समितियों के प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक, मार्कफेड गोदामों के प्रभारी सहित कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री नारायन द्वारा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एवं उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कराए कि समितियों में खाद खत्म होते ही तत्काल आरओ/ डीडी बनाकर मार्कफेड में जमा कर खाद का उठाव करें एवं किसानों को वितरण करायें। सभी सहकारिता निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि समितियों में उपलब्ध खाद का स्टॉक एवं पीओएस मशीन में उपलब्ध खाद स्टॉक बराबर हो । खाद का वितरण पीओएस मशीन से ही हो। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आरओ/डीडी के अनुसार समितियों को तत्काल खाद उपलब्ध करायें । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम परासिया श्री शुभम यादव, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, डीआरसीएस, डीएमओ एवं जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित थे ।





