सिवनी/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने रविवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की गति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक की शुरुआत में उन्होंने खरीफ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए किसानों के पंजीयन, प्रस्तावित उपार्जन केंद्रों तथा अनुमानित आवक की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य जिलों एवं राज्यों से आने वाली धान की अवैध आमद को रोकने के लिए चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने खाद-बीज की उपलब्धता तथा नरवाई प्रबंधन की कार्ययोजना पर भी चर्चा कर कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने नगरपालिका एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आगामी ग्रीष्मकाल में सतत पेयजल आपूर्ति और सुगम सिंचाई व्यवस्था का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भीमगढ़ बांध से संचालित पेयजल योजनाओं में आपूर्ति संबंधी समस्या आई थी, अतः इस वर्ष ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि रबी मौसम में किसानों को कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ उत्पादन भी स्थिर रहे।
इसके बाद उन्होंने जल संसाधन विभाग की प्रगतिरत वृहद सिंचाई परियोजनाओं और नवीन प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। नहरों की मरम्मत एवं सफाई की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने तय समय पर किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निर्माण विभागों द्वारा किए जा रहे सीएम राइज स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों, पुल-पुलिया, औद्योगिक केंद्र तथा नगरीय निकायों के प्रस्तावित कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभागवार नवाचारों और उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।





