एडिटर:- मनोज साहू 9977143932
छिंदवाड़ा :- कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ वृत्त चौरई में विगत 1 महीने से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है तथा होटल आदि शिकायती स्थान पर दविश कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसके साथ ही नदी नालों एवं जंगलों में मदिरा बनाने वालों के खिलाफ वृत्त चौरई के संपूर्ण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
01 से 29 सितंबर 2025 तक मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(1)च के अंतर्गत कुल 34 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें लगभग 17500 किलोग्राम अवैध महुआ लहान, 246 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा, 22 पाव देसी मदिरा, मसाला एवं प्लेन, 34 विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं रम, 18 कैन बियर पावर, 10000 एवं 2 पावर कॉल बियर (650m.l) जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1787750 रूपये है ।
सड़क किनारे ढाबों पर विशेष ध्यान रखते हुए तलाशी की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही वृत में अवैध मदिरा के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्यवाही कर उनका निराकरण किया गया है ।
इन कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त प्रभारी चौरई सुश्री भारती गोंड के साथ वृत का सभी आबकारी स्टाफ शामिल था । अवैध मदिरा, परिवहन, निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ लगातार आगे भी वृत्त के संपूर्ण क्षेत्रों में कार्यवाहियां जारी रहेगी एवं संदिग्ध स्थानों में लगातार गस्त की कार्रवाई भी जारी रहेगी।
