____________
मनोज साहू – 9977143932
छिंदवाड़ा – 2 अक्टूबर का शुभ दिन छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मुख्य सिद्धांत अहिंसा एवं स्वच्छता को याद कर उस पर चलने के संकल्प लिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की पूर्व बेला पर छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित दिव्यांगों की सेवा में समर्पित संस्था आधार फाउंडेशन में सक्षम एवं आधार द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वच्छता महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक पुष्पेंद्र निगम सम्मिलित हुए और अध्यक्षता सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने की। जिनके साथ विशेष अतिथि के रूप में खेल प्रेमी जावेद खान, पंचलाल चंद्रवंशी, वृक्षमित्र रविन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. महेश वंदेवार सहित समाज सेवी एवं अभिभावकगण सम्मिलित हुए जिनका आधार की संचालिका – अध्यक्ष सरिता पांडे एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष इंजी. महेश किंथ ने तिलक लगाकर तुलसी का पौधा एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया, कार्यक्रम का सफल संचालन कुशल मंच संचालिका वंशिका जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने सुंदर नृत्यगान कर सर्वोदय अहिंसा सहित स्वच्छता का संदेश दिया, इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर छिंदवाड़ा को स्वच्छ – स्वस्थ एवं सुंदर बनाने की अपील की वहीं मुख्य अतिथि श्री निगम ने सफल एवं सुंदर आयोजन के लिए दिव्यांग बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर आधार फाउंडेशन की सराहना की ओर सभी दिव्यांग बच्चों को मिष्ठान के साथ स्वल्पाहार कराया ओर सभी को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इनका हुआ सम्मान –
इस अवसर सभी अतिथियों के हस्ते स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में अपनी सेवाएं देकर छिंदवाड़ा को सुंदर बनाने में अपनी सेवाएं दे रहे नगर निगम के स्वच्छता दूतों सहित सिद्धि विनायक बेस्ट मैनेजमेंट टीम का प्रशस्ति पत्र से सम्मान कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्षम सहित आधार फाउंडेशन के पूरे स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
